तू कहाँ ये बता - Tu Kahan Ye Bata (Md.Rafi, Tere Ghar Ke Saamne)

Movie/Album: तेरे घर के सामने (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

तू कहाँ, ये बता
इस नशीली रात में
माने ना मेरा दिल दीवाना

बड़ा नटखट है समां
हर नज़ारा है जवाँ
छा गया चारों तरफ़, मेरी आहों का धुआँ
दिल मेरा, मेरी जाँ, ना जला
तू कहाँ, ये बता...

आई जब ठंडी हवा
मैंने पूछा जो पता
वो भी कतरा के गई, और बेचैन किया
प्यार से, तू मुझे, दे सदा
तू कहाँ, ये बता...

चांद तारों ने सुना
इन बहारों ने सुना
दर्द का राग मेरा, रहगुज़ारों ने सुना
तू भी सुन, जानेमन, आ भी जा
तू कहाँ, ये बता...

प्यार का देखो असर
आए तुम थामे जिगर
मिल गई आज मुझे, मेरी मनचाही डगर
क्यूँ छुपा, इक झलक, फिर दिखा
तू कहाँ, ये बता...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...