अँखियों के झरोखों से - Ankhiyon Ke Jharokhon Se (Hemlata, Title Track)

Movie/Album: अँखियों के झरोखों से (1978)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: हेमलता

अँखियों के झरोखों से, मैंने देखा जो सांवरे
तुम दूर नज़र आए, तुम (बड़ी) दूर नज़र आए
बंद करके झरोखों को, ज़रा बैठी जो सोचने
मन में तुम्हीं मुस्काए, मन में तुम्हीं मुस्काए
अँखियों के झरोखों से...

इक मन था मेरे पास वो, अब खोने लगा है
पाकर तुझे, हाय मुझे, कुछ होने लगा है
इक तेरे भरोसे पे, सब बैठी हूँ भूल के
यूँ ही उम्र गुज़र जाए, तेरे साथ गुज़र जाए
अँखियों के झरोखों से...

जीती हूँ तुम्हें देख के, मरती हूँ तुम्हीं पे
तुम हो जहाँ, साजन, मेरी दुनिया है वहीं पे
दिन रात दुआ माँगे, मेरा मन तेरे वास्ते
कहीं अपनी उम्मीदों का, कोई फूल न मुरझाए
अँखियों के झरोखों से...

मैं जब से तेरे प्यार के, रंगों में रंगी हूँ
जगते हुए, सोई रही, नींदों में जगी हूँ
मेरे प्यार भरे सपने, कहीं कोई न छीन ले
दिल सोच के घबराए, यही सोच के घबराए
अँखियों के झरोखों से...

कुछ बोल के खामोशियाँ, तड़पाने लगी हैं
चुप रहने से मजबूरियाँ, याद आने लगी हैं
तू भी मेरी तरह हँस ले, आँसू पलकों पे थाम के
जितनी है ख़ुशी, ये भी, अश्कों में ना बह जाए
अँखियों के झरोखों से...

कलियाँ ये सदा प्यार की, मुसकाती रहेंगी
खामोशियाँ तुझसे मेरे, अफ़साने कहेंगी
जी लूँगी नया जीवन, तेरी यादों में बैठ के
खुश्बू जैसे फूलों में उड़ने पे भी रह जाए
अँखियों के झरोखों से...

24 comments :

  1. Haunting melody.......what a lyrics!!!

    ReplyDelete
  2. Every lovely and heart touching song and beautifully this song is sang by Hemlata maam.

    ReplyDelete
  3. My favourite song ever. Old is gold.

    ReplyDelete
  4. Lovely Kudos to the singer and lyricist

    ReplyDelete
  5. Dil ko chhu jata Hai, kuch ho jata Hai
    Bhot hi pyara song ha.

    ReplyDelete
  6. मैंने ये मूवी 1978 में रिलीज होते ही देखी थी।तब मैं 18 वर्ष का था और टाइटल गीत के आखरी दो अन्तरे जब पर्दे पर आए तो मैं बेहद भावुक हो गया था आंखों में पानी था। 41 साल बीत जाने के बाद भी मैं ना उस थिएटर को भूला हुं,ना उस शो के समय को,ना उस शहर को भूला हुं और ना उस साथी को जिसके साथ ये मूवी देखी थी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Vo aapke hamesha jinda hai jbtak aap ho same feeling for this song last wala jo tha

      Delete
    2. Sach me ye movie bahut hi achhi hai

      Delete
  7. Beautiful song..i love this song...😘😘😘😘

    ReplyDelete
  8. फार छान गाणे आहे

    ReplyDelete
  9. Ye song to jaan hi nikaal deta he

    ReplyDelete
  10. waah waah Kahar dha diya, dharti hila di is lyrics ne,salute yaar

    ReplyDelete
  11. Beautiful song. Recalls memories.

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...