नफरत की दुनिया को छोड़ के - Nafrat Ki Duniya Ko Chhod Ke (Md.Rafi, Haathi Mere Saathi)

Movie/Album: हाथी मेरे साथी (1971)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी

नफरत की दुनिया को छोड़ के
खुश रहना मेरे यार
इस झूठ की नगरी से तोड़ के
नाता जा प्यारे
अमर रहे तेरा प्यार
खुश रहना मेरे यार...

जब जानवर कोई इंसान को मारे
कहते हैं दुनिया में वहशी उसे सारे
एक जानवर की जान आज इंसानों ने ली है
चुप क्यों है संसार
खुश रहना मेरे यार...

बस आखिरी सुन ले, ये मेल है अपना
बस ख़त्म है साथी, ये खेल है अपना
अब याद में तेरी बीत जायेंगे रो रो के
जीवन के दिन चार
नफरत की दुनिया को...

10 comments :

  1. Nice song... this is my favorite song

    ReplyDelete
  2. Very nice song

    ReplyDelete
  3. जब जानवर कोई इंसान को मारे।
    कहते हैं दुनिया में वहशी उसे सारे।
    कई इंसानों की जान आज इंसानों ने ली है।
    चुप क्यों है संसार....…......।
    खुश रहना मेरे यार............।

    ReplyDelete
  4. This song is most feelingful song of Indian history.... Both Late Md. Rafi and Mr. Sonu Nigam Voice

    ReplyDelete
  5. Pyar ki duniya mein... is missing. Plz rectify.

    ReplyDelete
  6. Apni gaadi bechne jaa raha hun i10 ... 11 saal usne mera khoob sath diya... Subah se ye gaana zehen me aaraha hai... Isliye padhne ka man hua is gaane ki ye lines

    बस आखिरी सुन ले, ये मेल है अपना
    बस ख़त्म है साथी, ये खेल है अपना
    अब याद में तेरी बीत जायेंगे रो रो के
    जीवन के दिन चार

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...