आँसू भरी है - Aansoo Bhari Hai (Mukesh, Lata, Parvarish)

Movie/Album: परवरिश (1958)
Music By: दत्ताराम वाडकर
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर

आँसू भरी है ये जीवन की राहें
कोई उनसे कह दे, हमें भूल जाएँ

वादे भुला दे, कसम तोड़ दे वो
हालत पे अपनी, हमें छोड़ दे वो
ऐसे जहां से क्यों हम दिल लगाये
कोई उनसे कह दे...

बरबादियों की अजब दास्तां हूँ
शबनम भी रोये, मैं वो आसमां हूँ
तुम्हें घर मुबारक, हमें अपनी आहें
कोई उनसे कह दे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...