संदेसे आते हैं - Sandese Aate Hain (Sonu Nigam, Roop Kumar Rathod, Border)

Movie/Album: बॉर्डर (1998)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, रूप कुमार राठोड़

संदेसे आते हैं, हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

किसी दिलवाली ने, किसी मतवाली ने
हमें खत लिखा है, ये हमसे पूछा है
किसी की साँसों ने, किसी की धड़कन ने
किसी की चूड़ी ने, किसी के कंगन ने
किसी के कजरे ने, किसी के गजरे ने
महकती सुबहों ने, मचलती शामों ने
अकेली रातों में, अधूरी बातों ने
तरसती बाहों ने और पूछा है तरसी निगाहों ने
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये दिल सूना सूना है
संदेसे आते हैं...

मोहब्बतवालों ने, हमारे यारों ने
हमें ये लिखा है, कि हमसे पूछा है
हमारे गाँवों ने, आम की छांवों ने
पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने
खेत खलियानों ने, हरे मैदानों ने
बसंती बेलों ने, झूमती बेलों ने
लचकते झूलों ने, दहकते फूलों ने
चटकती कलियों ने, और पूछा है गाँव की गलियों ने
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन गाँव सूना सूना है
संदेसे आते हैं...

कभी एक ममता की, प्यार की गंगा की
जो चिट्ठी आती है, साथ वो लाती है
मेरे दिन बचपन के, खेल वो आंगन के
वो साया आंचल का, वो टीका काजल का
वो लोरी रातों में, वो नरमी हाथों में
वो चाहत आँखों में, वो चिंता बातों में
बिगड़ना ऊपर से, मोहब्बत अंदर से, करे वो देवी माँ
यही हर खत में पूछे मेरी माँ
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन आँगन सूना सूना है
संदेसे आते हैं...

ऐ गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी क्या
मेरे गाँव जा, मेरे दोस्तों को सलाम दे
मेरे गाँव में है जो वो गली
जहाँ रहती है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे
उसे मेरे प्यार का जाम दे

वहीँ थोड़ी दूर है घर मेरा
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ
मेरी माँ के पैरों को छू के तू, उसे उसके बेटे का नाम दे
ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा
मेरे दोस्तों, मेरी दिलरुबा, मेरी माँ को मेरा पयाम दे
उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊंगा, घर अपने गाँव में
उसी की छांव में, कि माँ के आँचल से
गाँव की पीपल से, किसी के काजल से
किया जो वादा था वो निभाऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा...

20 comments :

  1. Awesome lyrics

    ReplyDelete
  2. I love the song like i love my family

    ReplyDelete
  3. Dil ko chhulenewali lyrics

    ReplyDelete
  4. I love Indian😍😘😍😘

    ReplyDelete
  5. जान ऐ कहा गयो वह दिन कहते थे तेरी यादों में

    ReplyDelete
  6. Wow!!
    Words from my heart
    Love you

    ReplyDelete
  7. Very emotional and I love this song it's too heart touching

    ReplyDelete
  8. This song is part of my life.Thanks to Sonu Nigam for sing the song

    ReplyDelete
  9. U know in day today life no one have that much time to listen a song which is of 10 min but when it comes to this song my hand stops eventually, Everytime i listen to this song it gives me goosebumps.
    Jai hind

    ReplyDelete
  10. good song is sung by anu kumar, roop kumar rathore and sonu nigam

    ReplyDelete
  11. I love lyrics, singer voice, video everything of this song

    ReplyDelete
  12. It leaves me in tears and it's beyond my words. Salute2 d'soldiers who sacrifice for us. Arey yaaro,romantic songs to roz sunte ho,kabhi aise songs ko bhi top list me jagah de diya karo...it'll be great tribute 2 our jawaans.

    ReplyDelete
  13. Very heart touching song . Very Nice

    ReplyDelete
  14. So lovely and heart touching song

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...