सावन के झूले - Saawan Ke Jhoole (Lata Mangeshkar, Jurmana)

Movie/Album: जुर्माना (1979)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ
तुम चले आओ
तुम चले आओ
तुम चले आओ

आँचल न छोड़े मेरा
पागल हुई है पवन
अब क्या करूँ मैं जतन
धड़के जिया जैसे पंछी उड़े
सावन के झूले पड़े...

दिल ने पुकारा तुम्हें
यादों के परदेस से
आती है जो देख के
हम उस डगर पे हैं कबसे खड़े
सावन के झूले पड़े...

जब हम मिले थे पिया
तुम कितने नादान थे
हम कितने अनजान थे
बाली उमरिया में नैना लड़े
सावन के झूले पड़े...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...