किसकी सदाएँ मुझको बुलाएँ - Kiski Sadaein Mujhko Bulaaein (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Red Rose)

Movie/Album: रेड रोज़ (1980)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: निदा फाज़ली
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

किसकी सदाएँ मुझको बुलाएँ
अंजान सपने नींदें चुराएँ
तेरी अदाएं जादू जगाये
धरती सँवारे मौसम सजाये

ऐसी कहाँ थी ये रूत सुहानी
कबसे तुझे ढूंढे मेरी जवानी
आने से तेरे महकी हवाएँ
जागी हुई है सारी फिजाएँ
किसकी सदाएँ मुझको बुलाये...

तेरे सिवा दिल को कोई ना भाये
प्यार कहीं मेरा खो ना जाये
फूलों से रंगीं, तारों से उजली
सागर से गहरी मेरी वफ़ाएं
किसकी सदाएं मुझको बुलाये...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...