क्या नज़ारे क्या सितारे - Kya Nazaare Kya SItaare (Kishore Kumar, Jheel Ke Us Paar)

Movie/Album: झील के उस पार (1973)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आर.डी.बर्मन
Performed By: किशोर कुमार

क्या नज़ारे क्या सितारे
सबको है इंतज़ार सब हैं बेक़रार
तू कब सब देखेगी
हर कली में हर गली में
देखेगी मेरा प्यार प्यार की बहार
तू सब जब देखेगी
क्या नज़ारे क्या सितारे...

बादल अम्बर पे यूँ ही आता जाता रहेगा
तेरे रेश्मी आँचल की तरह लहराता रहेगा
क़दमों की धूल चूमेगी ये फूल
तू जब सब देखेगी
हर कली में...

मन में तू ऐसे समायी जैसे नदिया में नीर
मेरे नैनों के दर्पण में लगी है यूँ तेरी तसवीर
अपना ये रूप, ये छाँव धूप
तू जब सब देखेगी
क्या नज़ारे क्या सितारे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...