माता का ईमेल - Mata Ka Email (Gajendra Phogat, Guddu Rangeela)

Movie/Album: गुड्डू रंगीला (2015)
Music By: सुभाष कपूर
Lyrics By: सुभाष कपूर
Performed By: गजेन्द्र फोगट

कल रात माता का ईमेल आया है
माता ने मुझको फेसबुक पर बुलाया है
कल रात माता का ईमेल आया है...

चैटिंग शैटिंग करेंगे
माता से फोटो शेयर करेंगे
प्रोफाइल पिक्चर में माता ने शेर लगाया है
कल रात माता का मुझे ईमेल आया है

डब्लू डब्लू डब्लू हो, डब्लू डब्लू डब्लू
हो सारे बोलो
डब्लू डब्लू डब्लू हो, डब्लू डब्लू डब्लू, डब्लू डब्लू डब्लू
माता डॉट कॉम माता कि वेबसाइट है
डब्लू डब्लू डब्लू...
है दुष्टों से बचने को
एंटीवायरस लगाया है
कल रात माता का मुझे ईमेल आया है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...