मैं हूँ हीरो - Main Hoon Hero (Salman Khan, Amaal Malik, Hero)

Movie/Album: हीरो (2015)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: सलमान खान, अमाल मलिक

आँखों के पन्नों पे, मैंने लिखा था सौ दफ़ा
लफ़्ज़ों में जो इश्क़ था, हुआ ना होठों से बयां
खुद से नाराज़ हूँ, क्यों बे-आवाज़ हूँ
मेरी खामोशियाँ हैं सज़ा
दिल है ये सोचता, फिर भी नहीं पता
किस हक़ से कहूँ बता
के मैं हूँ हीरो तेरा...

राहों में भी हर कदम, मैं तेरे साथ चला
हाथों में थे, ये हाथ मगर, फिर भी रहा फासला
सीने में है छुपे, एहसास प्यार के
बिन कहे तू सुन ले ज़रा
दिल है ये सोचता...

तेरी वज़ह से है मिली, जीने की सब ख्वाहिशें
पा लूँ तेरे दिल में जगह, है ये मेरी कोशिशें
मैं बस तेरा बनूँ, बिन तेरे ना रहूँ
मैंने तो माँगी है ये दुआ
दिल है ये सोचता, फिर भी नहीं पता
किस हक़ कहूँ बता
के मैं हूँ हीरो तेरा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...