साहेबां - Sahebaan (Chinmayi Sripada, Shahid Mallya, Guddu Rangeela)

Movie/Album: गुड्डू रंगीला (2015)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: चिन्मयी श्रीपद, शाहिद माल्या

मेरा है जो भी तू, साहेबा
था भी तू, है भी तू

चलते चलते उड़ना चाहूँ तुमको लेकर
तुमको ले लूं इस दुनिया से खुद को देकर
मेरा है जो भी तू साहेबां...

जब तक मैं तेरा ना हुआ था
जैसे की हारा सा जुआ था
माटी ये मेरी हुई सोना
तूने जब आँखों से छुआ था
तेरा गहना पहना, तेरे हो के रहना
झूठा है वो इश्का, जिसकी कोई तह ना
तुमसा मैं हुबहू
मेरा है जो भी तू साहेबां...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...