न जाने क्यूँ होता है - Na Jaane Kyun Hota Hai (Lata, Chhoti Si Baat)

Movie/Album: छोटी सी बात (1975)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: योगेश
Performed By: लता मंगेशकर

न जाने क्यों, होता है ये ज़िन्दगी के साथ
अचानक ये मन, किसी के जाने के बाद
करे फिर उसकी याद, छोटी-छोटी सी बात
न जाने क्यूँ...

जो अनजान पल, ढल गए कल
आज वो, रंग बदल-बदल
मन को मचल-मचल, रहे हैं छल
ना जाने क्यों, वो अन्जान पल
सजे भी ना मेरे, नैनों में
टूटे रे, हाय रे, सपनों के महल
ना जाने क्यूँ...

वो ही है डगर, वो ही है सफ़र
है नहीं, साथ मेरे मगर
अब मेरा हमसफ़र
इधर-उधर ढूंढें नज़र, वो ही है डगर
कहाँ गयी शामें, मदभरी
वो मेरे, मेरे वो दिन गए किधर
ना जाने क्यों...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...