जानेमन जानेमन - Jaaneman Jaaneman (Yesudas, Asha Bhosle, Chhoti Si Baat)

Movie/Album: छोटी सी बात (1975)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: योगेश
Performed By: येसुदास, आशा भोंसले

जानेमन-जानेमन तेरे दो नयन
चोरी-चोरी ले के गए देखो मेरा मन
जानेमन-जानेमन-जानेमन
मेरे दो नयन चोर नहीं सजन
तुम से ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन
जानेमन-जानेमन-जानेमन

तोड़ दे दिलों की दूरी, ऐसी क्या है मजबूरी
दिल, दिल से मिलने दे
अभी तो हुई है यारी, अभी से ये बेकरारी
दिन तो ज़रा ढ़लने दे
यही सुनते, समझते, गुज़र गए जाने कितने ही सावन
जानेमन-जानेमन तेरे...

संग-संग चले मेरे, मारे आगे-पीछे फेरे
समझूँ मैं तेरे इरादे
दोष तेरा है ये तो, हर दिन जब देखो
करती हो झूठे वादे
तू न जाने दीवाने, दिखाऊँ कैसे तुझे मैं ये दिल की लगन
जानेमन-जानेमन तेरे...

छेड़ेंगे कभी न तुम्हें, ज़रा बतला दो हमें
कब तक हम तरसेंगे
ऐसे घबराओ नहीं, कभी तो कहीं ना कहीं
बादल ये बरसेंगे
क्या करेंगे, बरस के, कि जब मुरझाएगा ये सारा चमन
जानेमन-जानेमन तेरे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...