ये दिन क्या आये - Ye Din Kya Aaye (Mukesh, Chhoti Si Baat)

Movie/Album: छोटी सी बात (1975)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: योगेश
Performed By: मुकेश

ये दिन क्या आये
लगे फूल हँसने
देखो बसंती-बसंती
होने लगे मेरे सपने
ये दिन क्या आये...

सोने जैसी हो रही है, हर सुबह मेरी
लगे हर सांझ अब, गुलाल से भरी
चलने लगी महकी हुई
पवन मगन झूम के
आँचल तेरा चूम के
ये दिन क्या आए...

वहाँ मन बावरा, आज उड़ चला
जहाँ पर है गगन, सलोना साँवला
जा के वहीँ रख दे कहीं
मन रंगों में खोल के
सपने ये अनमोल से
ये दिन क्या आए...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...