जो तुम हँसोगे तो दुनिया - Jo Tum Hansoge To Duniya (Kishore Kumar, Kathputli)

Movie/Album: कठपुतली (1971)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: वर्मा मलिक
Performed By: किशोर कुमार

जो तुम हँसोगे तो दुनिया हँसेगी
रोओगे तुम तो ना रोएगी दुनिया
तेरे आँसुओं को समझ ना सकेगी
तेरे आँसुओं पे हँसेगी ये दुनिया

सूरज की किरणों ने जग में किया सवेरा
दीपक जो हँसने लगा तो हो गया दूर अँधेरा
जगमगाते रहो, गुनगुनाते रहो
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो
जो तुम हँसोगे तो दुनिया...

कली हँसी तो फूल खिला, फूल से हँसे नज़ारे
लेकर हँसी नज़ारों की, हँस दिए चाँद-सितारे
तुम सितारों की तरह, तुम नज़ारों की तरह
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो
जो तुम हँसोगे तो दुनिया...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...