क्या खबर क्या पता - Kya Khabar Kya Pata (Kishore Kumar, Saaheb)

Movie/Album: साहेब (1985)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

क्या खबर क्या पता
क्या ख़ुशी है, गम है क्या
ले के आँसू जो हँसी दे
ग़म के बदले जो ख़ुशी दे
राज़ ये जाना उसी ने
ज़िन्दगी क्या है ज़िन्दगी
क्या खबर क्या पता...

कल की बातें भूल जा
गुज़री रातें भूल लजा
ख्व़ाब जो सच हो सके ना
उनकी यादें भूल जा
जो न हारें बेबसी से
ना करें शिकवा किसी से
राज़ ये जाना उसी ने...

अपने दिल का दर्द ये
उम्र भर हँसकर पिये
जीना उसका जीना है जो
औरों की खातिर जीये
काम ले ज़िन्दादिली से
यूँ ही खेले ज़िन्दगी से
राज़ ये जाना उसी ने...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...