तुमसे मिलके दिल का - Tumse Milke Dil Ka (Sonu Nigam, Main Hoon Na)

Movie/Album: मैं हूँ ना (2004)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम

इश्क जैसे है एक आंधी, इश्क़ है एक तूफाँ
इश्क़ के आगे बेबस है, दुनिया में हर इन्साँ
इश्क़ में सब दीवाने हैं, इश्क़ में सब हैराँ
इश्क़ में सब कुछ मुश्किल है, इश्क़ में सब आसाँ
देखो प्यारे ये नज़ारे, ये दीवाने ये परवाने
हैं इश्क़ में कैसे गुम

हाय! तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें

दिल तो एक राही जानाँ, दिल की तुम मंज़िल हो
दिल तो है इक कश्ती जानाँ, जिसका तुम साहिल हो
दिल ना फिर कुछ माँगे जानाँ, तुम अगर हासिल हो
दिल तो है मेरा तन्हाँ जानाँ, आओ तो महफ़िल हो

इश्क़ से ही सारी खुशियाँ, इश्क़ ही बरबादी
इश्क़ है पाबन्दी लेकिन, इश्क़ ही आज़ादी
इश्क़ की दुनिया में यारों, ख़्वाबों की आबादी
खो गया वो जिसको मंज़िल, इश्क़ ने दिखला दी
देखो प्यारे ये नज़ारे...

तुमको पूजा है, तुम्हारी ही इबादत की है
हमने जब की है, तो फिर ऐसे मोहब्बत की है

दिल मेरा पागल है जानाँ, इसको तुम बहला दो
दिल में क्यों हलचल है जानाँ, मुझको तुम समझा दो
महका जो आँचल है जानाँ, इसको तुम लहरा दो
ज़ुल्फ़ जो बादल है जानाँ, मुझपे तुम बरसा दो

जानाँ लेके जाँ आया है, तेरा ये दीवाना
जानाँ तुझपे मिट जायेगा, तेरा ये परवाना
जानाँ मेरे दिल में क्या है, तुने ये ना जाना
जानाँ तुझको याद आयेगा, मेरा ये अफ़साना
देखो प्यारे ये नज़ारे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...