आ रहा हूँ पलट के - Aa Raha Hoon Palat Ke (Shahrukh Khan, Don 2)

Movie/Album: डॉन 2 (2011)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: शाहरुख ख़ान

मेरे दुश्मन समझ रहे थे
मैं अब कभी लौट के ना आऊँगा
एक गुमनामी का समंदर है
उसमें ही जा के डूब जाऊँगा
अभी बाकी मेरी कहानी है
सारी दुनिया को जो सुनानी है
मुझे पहचानो, देखो मै हूँ कौन
आ रहा हूँ पलट के मै हूँ डॉन, डॉन, डॉन
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...