ज़रा दिल को थाम लो - Zara Dil Ko Tham Lo (Vishal Dadlani, Anusha Mani, Don 2)

Movie/Album: डॉन २ (2011)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: विशाल ददलानी, अनुषा मणी

दिलकशी और दिलबरी
उसकी है जादूगरी ओ
जिसकी आँखे है तारे
ठहरे जिस पल हैं सारे
ऐ दिल ये सच है क्या
आज वो है क्या आ ही गया
ज़रा दिल को थाम लो
नाम लो कह भी दो है कौन
आ गया, आ गया
लौट के, देखो डॉन

जो ना समझा कोई मैं वो ही राज़ हूँ
जो किसी का नहीं है वो अंदाज़ हूँ
मैं समंदर से गहरा, मैं कहीं कब हूँ ठहरा
मै हूँ जैसे धुआं, ये धुआं कहीं है रुकता कहाँ
ज़रा दिल को थाम लो...

तू नहीं है धुआं, एक शोला है तू मेरी जाँ
पास तेरे मगर आऊँगी
तुझमें ही जल के मर जाऊँगी
मुझको चाहा तो पाओगी क्या
मैं कहाँ जाऊँगा मेरा क्या है पता
ज़रा दिल को थाम लो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...