चिंता ता ता - Chinta Ta Ta (Mika Singh, Wajid Ali, Rowdy Rathore)

Movie/Album: रावड़ी राठौर (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर
Performed By: मिका सिंह, वाजिद अली

दुनिया चले पिछाड़ी, तो मैं चलूँ अगाड़ी
सब खेल जानता हूँ, मैं हूँ बड़ा खिलाड़ी
सुमड़ी में ले के जाऊँ
और सबको मैं सिखाऊँ क्या
चिंता ता ता चिता चिता चिंता ता ता ता

अरे क्या रंग-रूप है, क्या चाल-ढाल है
ये लाजवाब है, ये बेमिसाल है
अरे नया-नया साल है, नया-नया माल है
मिल जाये कोई छोरी, काली हो चाहे गोरी
चुपके से चोरी-चोरी, बांधूँ मैं दिल की डोरी
सुमड़ी में लेके जाऊँ
और इसको मैं सिखाऊँ क्या
चिंता ता ता...

आँखों में रौब है, पॉकेट में नोट है
नटखट मिजाज़ है, रंगीला कोट है
सूरत मासूम है, नीयत में खोट है
पैजामा तंग है, ढीला लंगोट है
चिंता ता ता...
ऐसा चलाऊँ चक्कर, सीधा करूँ करैक्टर
रस्ते पे इसको लाऊँ, इसे आइना दिखाऊँ
सुमड़ी में लेके जाऊँ
और सबको मैं सिखाऊँ क्या
चिंता ता ता...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...