Movie/Album: आपको पहले भी कहीं देखा है (2003)
Music By: निखिल विनय
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक
बाबा की रानी हूँ
आँखों का पानी हूँ
बह जाना है जिसे, दो पल कहानी हूँ
अम्मा की बिटिया हूँ
आंगन की मिटिया हूँ
टुक-टुक निहारे जो, परदेसी चिठ्ठियाँ हूँ
ममता के आंचल में, जो गीत गाये हैं
बाबुल ने छुट-पुट जो, सपने सजाएँ हैं
वो याद आएँगे, गुप-चुप रुलायेंगे
डोली के संग मेरे, जब साथ जायेंगे
बाबा की रानी...
खिल-खिल के हँसना ये, सखियों की बातों पे
अनजाने नामों की, मेहँदी ये हाथों पे
जब रंग लाएगी, रिमझिम घिर आयेगी
आँखें घटाओं-सी बूँदें गिराएँगी
बाबा की रानी...
Music By: निखिल विनय
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक
बाबा की रानी हूँ
आँखों का पानी हूँ
बह जाना है जिसे, दो पल कहानी हूँ
अम्मा की बिटिया हूँ
आंगन की मिटिया हूँ
टुक-टुक निहारे जो, परदेसी चिठ्ठियाँ हूँ
ममता के आंचल में, जो गीत गाये हैं
बाबुल ने छुट-पुट जो, सपने सजाएँ हैं
वो याद आएँगे, गुप-चुप रुलायेंगे
डोली के संग मेरे, जब साथ जायेंगे
बाबा की रानी...
खिल-खिल के हँसना ये, सखियों की बातों पे
अनजाने नामों की, मेहँदी ये हाथों पे
जब रंग लाएगी, रिमझिम घिर आयेगी
आँखें घटाओं-सी बूँदें गिराएँगी
बाबा की रानी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...