यहाँ ज़िन्दगी एक अलग ज़िन्दगी है - Yahan Zindagi Ek Alag Zindagi Hai (Shaan, Shabab, Sagarika, Page 3)

Movie/ Album: पेज 3 (2005)
Music By: शमीर टंडन
Lyrics By: अजय झिंगरन, संदीप नाथ
Performed By: शान, शबाब सबरी, सागरिका

यहाँ ज़िन्दगी, एक अलग ज़िन्दगी है
यहाँ ख्वाईशें, आसमां से बड़ी है
यहाँ ज़िन्दगी, एक अलग ज़िन्दगी है...

इरादें यहाँ पर समंदर से गहरे
ना कोई फिक्र, ना कहीं कोई पहरे
यहाँ ज़िन्दगी...

यहाँ हर जगह मौज है, मस्तियाँ है
यहाँ पर ज़माने की सब हस्तियाँ हैं
यहाँ दिल नए रूप में है मचलते
यहाँ चाँद-सूरज ना इक पल को ढलते
यहाँ ज़िन्दगी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...