Movie/Album: गुनाह (2002)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज
Performed By: अलका याग्निक, बाबुल सुप्रियो
हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
तो ये भी ना सोचा कौन हो तुम
हमने तुमको दिल...
दिल है के मानता नहीं, इस दिल पे किसका ज़ोर है
तेरी ओर खींचा जा रहा हूँ, जाने ये कैसी डोर है
तुमको है कुछ हो गया, आँहों पे आँहें भरते हो
दीवाने हो तुम दीवाने, दीवानी बात करते हो
हम तो चलो दीवाने सही
पर अपनी बताओ कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया...
तुमपे यकीन आ गया, ये कैसा ऐतबार है
क्या है ये दिल की बेबसी, या नाम इसका प्यार है
यूँ हीं नहीं बेचैन हूँ, यूँ हीं नहीं बेताब हूँ
तुमने देखा था जो कल, मानो वही मैं ख़्वाब हूँ
आँखों ने आँखों में देख कर
ये पहचाना कौन हो तुम
हमने तुमको दिल...
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज
Performed By: अलका याग्निक, बाबुल सुप्रियो
हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
तो ये भी ना सोचा कौन हो तुम
हमने तुमको दिल...
दिल है के मानता नहीं, इस दिल पे किसका ज़ोर है
तेरी ओर खींचा जा रहा हूँ, जाने ये कैसी डोर है
तुमको है कुछ हो गया, आँहों पे आँहें भरते हो
दीवाने हो तुम दीवाने, दीवानी बात करते हो
हम तो चलो दीवाने सही
पर अपनी बताओ कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया...
तुमपे यकीन आ गया, ये कैसा ऐतबार है
क्या है ये दिल की बेबसी, या नाम इसका प्यार है
यूँ हीं नहीं बेचैन हूँ, यूँ हीं नहीं बेताब हूँ
तुमने देखा था जो कल, मानो वही मैं ख़्वाब हूँ
आँखों ने आँखों में देख कर
ये पहचाना कौन हो तुम
हमने तुमको दिल...
Nice song and lyrics too
ReplyDeleteThanks 4 posting
I like this song