बड़ी देर भई कब लोगे ख़बर - Badi Der Bhai Kab Loge (Md.Rafi, Basant Bahar)

Movie/Album: बसंत बहार (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

बड़ी देर भई
कब लोगे ख़बर मोरे राम
बड़ी देर भई

कहते हैं तुम हो दया के सागर
फिर क्यूँ ख़ाली मेरी गागर
झूमें झुके कभी ना बरसे
कैसे हो तुम घनश्याम
हे राम, हे राम
बड़ी देर भई कब लोगे...

सुनके जो बहरे बन जाओगे
आप ही छलिया कह लाओगे
मेरी बात बने ना बने
हो जाओगे तुम बदनाम
हे राम, हे राम
बड़ी देर भई कब लोगे...

चलते-चलते मेरे पग हारे
आई जीवन की शाम
कब लोगे ख़बर मोरे राम
बड़ी देर भई...
Print Friendly and PDF

1 comment :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...