जिनके लिए मैं दीवाना बना - Jinke Liye Main Deewana Bana (Md.Rafi, Aao Pyaar Karen)

Movie/Album: आओ प्यार करें (1964)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: मो.रफ़ी

जिनके लिए मैं दीवाना बना
वो भी कहते है दीवाना मुझे
या ख़ुदा या ख़ुदा
जिनके लिए मैं दीवाना...

मेमसाहब, सिगरेट

अफसाना चाहते थे, अफसाना बन गया
दीवाना चाहते थे दीवाना बन गया
वो तो शम्मा न बने मर्ज़ी ये उनकी
मैं तो हुज़ूर देखो, परवाना बन गया
या ख़ुदा या ख़ुदा
जिनके लिए मैं दीवाना...

मुफ्त में नाम खोया दिल भी गँवा बैठे
इश्क़ बुरा हो तेरा रोग लगा बैठे
जाएँ तो जाएँ कहाँ, कोई ठिकाना नहीं
दुनिया को छोड़ के तेरे डर पे आ बैठे
या ख़ुदा या ख़ुदा
जिनके लिए मैं दीवाना...

मेमसाहब सलाम

भूले से पूछ कभी, दीवाने हाल क्या है
आँखें उदास क्यूँ है, दिल में मलाल क्या है
हम तो यही कहेंगे हुस्न की खैर हो
प्यासे दीदार के हैं और सवाल क्या है
या खुदा या खुदा
जिनके लिए मैं दीवाना...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...