Movie/Album: तुम बिन 2 (2016)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: अरिजीत सिंह
तेरी बारिशें भिगाये मुझे
तेरी हवाएँ बहाये मुझे
पाँव तले मेरे ज़मीन चल पड़ी
ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक
ऐसा लगता है क्यूँ तेरी आँखें जैसे
आँखों में मेरी रह गई
कभी पहले मैंने ना सुनी जो
ऐसी बातें कह गई
तू ही तू है जो हर तरफ मेरे
तो मुझसे परे मैं जाऊँ कहाँ
मेरे दिल मुबारक...
जहाँ पहले-पहल तू आ मिला था
ठहरा हूँ वही मैं अभी
तेरा दिल वो शहर है जिस शहर से
जा के लौटा ना मैं कभी
लापता-सा मिल जाऊँ कहीं तो
मुझसे भी मुझे मिला दे ज़रा
ऐ मेरे दिल मुबारक...
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: अरिजीत सिंह
तेरी बारिशें भिगाये मुझे
तेरी हवाएँ बहाये मुझे
पाँव तले मेरे ज़मीन चल पड़ी
ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक
ऐसा लगता है क्यूँ तेरी आँखें जैसे
आँखों में मेरी रह गई
कभी पहले मैंने ना सुनी जो
ऐसी बातें कह गई
तू ही तू है जो हर तरफ मेरे
तो मुझसे परे मैं जाऊँ कहाँ
मेरे दिल मुबारक...
जहाँ पहले-पहल तू आ मिला था
ठहरा हूँ वही मैं अभी
तेरा दिल वो शहर है जिस शहर से
जा के लौटा ना मैं कभी
लापता-सा मिल जाऊँ कहीं तो
मुझसे भी मुझे मिला दे ज़रा
ऐ मेरे दिल मुबारक...
गीत संगीत दोनों लाज़बाब
ReplyDelete