Movie/Album: गुनाह (2002)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: रूप कुमार राठोड़, सबरी ब्रदर्स
रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
वो हमें और भी याद आने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले
हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ
दिल को लेकिन ये सारे बहाने लगे
भूल जाने वाले...
उनके क़दमों में गिर जाएँ मर जाएँ हम
इस तरह अपनी मिट्टी ठिकाने लगे
भूल जाने वाले...
उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम
जिनसे मिलने में शायद ज़माने लगे
भूल जाने वाले...
जो सोच रहे हैं कभी देखा ही नहीं था
जो देख रहे हैं कभी सोचा नहीं था
याद आने लगे
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: रूप कुमार राठोड़, सबरी ब्रदर्स
रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
वो हमें और भी याद आने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले
हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ
दिल को लेकिन ये सारे बहाने लगे
भूल जाने वाले...
उनके क़दमों में गिर जाएँ मर जाएँ हम
इस तरह अपनी मिट्टी ठिकाने लगे
भूल जाने वाले...
उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम
जिनसे मिलने में शायद ज़माने लगे
भूल जाने वाले...
जो सोच रहे हैं कभी देखा ही नहीं था
जो देख रहे हैं कभी सोचा नहीं था
याद आने लगे
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...