मैं रहूँ या ना रहूँ - Main Rahoon Ya Na Rahoon (Armaan Malik, Amaal Malik)

Movie/Album: टी-सीरीज़ (2015)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरमान मलिक

मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझ में कहीं बाकी रहना
मुझे नींद आये जो आँख में
तुम ख्वाबों में आते रहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना...

किसी रोज़ बारिश जो आए
समझ लेना बूंदो में मैं हूँ
सुबह धूप तुमको सताए
समझ लेना किरणों में मैं हूँ
कुछ कहूँ या न कहूँ
तुम मुझको सदा सुनते रहना
बस इतना है तुमसे कहना...

हवाओं में लिपटा हुआ मैं
गुज़र जाऊँगा तुमको छू के
अगर मन हो तो रोक लेना
ठहर जाऊँगा इन लबों पे
मैं दिखूँ या ना दिखूँ
तुम मुझको महसूस करना
बस इतना है तुमसे कहना...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...