आपसे प्यार है - Aapse Pyaar Hai (Manohar Shetty, Pritha Majumdar, Humko Ishq Ne Mara)

Movie/Album: हमको इश्क़ ने मारा (1997)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: मनोहर शेट्टी, पृथा मजुमदार

कब से बेक़रार थे सुनाने को, बताने को
आपसे प्यार है, प्यार है

सुबह-ओ-शाम आपको देखते रहे
सिर्फ आपको सनम चाहते रहे
हम थे बेचैन सुनाने को, बताने को
आपसे प्यार है...

बेख्याल से ज़रा हम ज़रूर थे
आपके करीब थे फिर भी दूर थे
हम थे बेचैन सुनाने, को बताने को
आपसे प्यार है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...