सोच ना सके/सब तेरा - Soch Na Sake/Sab Tera (Neeti Mohan, Harrdy Sandhu, T-Series Mixtape)

Movie/Album: टी-सिरीज़ मिक्सटेप (2017)
Music By: अभिजीत वघानी
Lyrics By: संजीव चतुर्वेदी, कुमार
Performed By: नीति मोहन, हार्डी संधू

आँखों की है ये ख्वाहिशें के
चेहरे से तेरी ना हटे
नींदों में मेरी बस तेरे
ख्वाबों ने ली है करवटें
मैं तो तेरे रंग में रंग चुकी हूँ
बस तेरी बन चुकी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा
मैं तो तेरे ढंग में ढल चुकी हूँ
बस तेरी बन चुकी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा...

फिर दिल के रास्तों पे, तेरी आहट जो हुई
हर धड़कन जश्न में है, ये इनायत जो हुई
जिस पल तू साथ मेरे, उस पल में ज़िन्दगी है
तुझे पा के पाया सब कुछ, कोई ख़्वाहिश ही नहीं है
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आ के रुके
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया...

तैनू इतना मैं प्यार कराँ
एक पल में सौ बार कराँ
तू जावे जे मेनु छड्ड के
मौत दा इंतज़ार कराँ
मैं तो तुझे मिल के जी उठी हूँ
तेरी धड़कन में छुपी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा
मैं तो बस तुझसे ही बना हूँ
तेरे बिन मैं बेवजह हूँ
मेरा मुझमें...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...