Movie/Album: सोनू के टीटू की स्वीटी (2017)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह, प्रकृति ककर, अमाल मलिक
पहले ही लम्हें में है बेकरारी सी
आगे क्या होगा नहीं है पता
तेरी तरफ जा रहा है मुझे छोड़ के
जाने क्यों आज दिल ये मेरा
शुरुआतें नयी, है ये बातें नयी
अब रातें गयी ऐसा लगा
सुबह सुबह, तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
सुबह सुबह...
मर्ज़ी से तेरी मेरी धड़कनें
अब तो करने लगी हैं सफर तूने देखा तो जीने की ख्वाहिश जगे
ज़िन्दगी जैसे तेरी नज़र
तुझसे ही, है मेरी दुनिया सारी
तुझसे ही तो, कर ली है दिल ने यारी
तू है तो खुद का है पता
सुबह सुबह...
पहले कदम पे ही मंजिल मिली है
अब इन राहों का मुझको करना है क्या
दुनिया की बातों से लेना है क्या
एक तेरे ही तो लफ़्ज़ों से है वास्ता
शुरुआतें नई, है ये बातें नई
अब रातें गयी ऐसा लगा
सुबह सुबह...
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह, प्रकृति ककर, अमाल मलिक
पहले ही लम्हें में है बेकरारी सी
आगे क्या होगा नहीं है पता
तेरी तरफ जा रहा है मुझे छोड़ के
जाने क्यों आज दिल ये मेरा
शुरुआतें नयी, है ये बातें नयी
अब रातें गयी ऐसा लगा
सुबह सुबह, तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
सुबह सुबह...
मर्ज़ी से तेरी मेरी धड़कनें
अब तो करने लगी हैं सफर तूने देखा तो जीने की ख्वाहिश जगे
ज़िन्दगी जैसे तेरी नज़र
तुझसे ही, है मेरी दुनिया सारी
तुझसे ही तो, कर ली है दिल ने यारी
तू है तो खुद का है पता
सुबह सुबह...
पहले कदम पे ही मंजिल मिली है
अब इन राहों का मुझको करना है क्या
दुनिया की बातों से लेना है क्या
एक तेरे ही तो लफ़्ज़ों से है वास्ता
शुरुआतें नई, है ये बातें नई
अब रातें गयी ऐसा लगा
सुबह सुबह...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...