सुनिये तो रुकिये तो - Suniye To Rukiye To (Abhijeet, Yes Boss)

Movie/Album: यस बॉस (1997)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अभिजीत

सुनिये तो, रुकिये तो
क्यों हैं खफ़ा अरे कहिये तो
ऐसी क्या जल्दी जाने की
दीवाना हूँ माना
सुनिये दीवाने की
सुनिये तो, रुकिये तो...

ये शाम का दिलकश मंज़र
ये साहिल और समंदर
कहते हैं आप ना जायें
हम पर ये करम फ़रमायें
सुनिये तो
कहती हैं बलखाती लहरें
आप ज़रा कुछ देर तो ठहरें
सुनिये तो, रुकिये तो...

इठलाती शोख़ हवाएँ
भीगी रंगीन फ़िज़ायें
जो आपको देखे जायें
तो सीखे और अदायें
सुनिये तो
ये ज़ुल्फ़ें जो देखे बादल
सारे बरस बरसे वो पागल
सुनिये तो, रुकिये तो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...