मेरे नसीब में तू है के नहीं - Mere Naseeb Mein Tu Hai Ki Nahi (Lata Mangeshkar, Naseeb)

Movie/Album: नसीब (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

मेरे नसीब में तू है के नहीं
तेरे नसीब में मैं हूँ के नहीं
ये हम क्या जानें, ये वो ही जाने
जिसने लिखा है सबका नसीब

एक दिन ख्वाब में वो मुझे मिल गया
देखकर जो मुझे फूल सा खिल गया
शर्मा गयी मैं (हाय हाय), घबरा गयी मैं (हाय हाय हाय)
कहने लगा वो आकर करीब
मेरे नसीब में...

बात ये ख़्वाब की सच मगर हो गयी
नौजवां मैं तुझे, देखकर खो गयी
आँखे मिली हैं (हाय हाय), दिल भी मिले है (हाय हाय हाय)
देखें मिले कब अपने नसीब
मेरे नसीब में...

हम कहीं फिर मिले इक हसीं रात में
बात ये आ गयी फिर किसी बात में
अब के हुआ ये (हाय हाय), मैंने कहा ये (हाय हाय हाय)
मुझको बता दे मेरे हबीब
मेरे नसीब में...
Print Friendly and PDF

1 comment :

  1. one of the special website
    whenever i feel alone or tension, use this site
    really great..........

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...