ये जो तेरी पायलों की - Ye Jo Teri Payalon Ki (Sadhana Sargam, Abhijeet, Masoom)

Movie/Album: मासूम (1996)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद राज आनंद
Performed By: साधना सरगम, अभिजीत

ये जो तेरी पायलों की छन-छन है
आशिक़ों के दिल की ये धड़कन है
छन-छन सुने जाये, हाय-हाय करे जाये
पायल है तेरी या उलझन है
ये जो तेरी पायलों की...

बन के दीवाना मेरा पीछा न कर
तेरी-मेरी यारी होनी मुश्किल है
कभी मुझे रोके तू, कभी मुझे टोके तू
आशिक़ नहीं मेरा दुश्मन है
ये जो तेरी पायलों की...

ज़ुल्फ़ से लेकर झांझर तक तू
जन्नत का इक नज़ारा है
लगता है रब ने तुझको ज़मीं पे
मेरे लिए उतारा है
ख़्वाब इतने सुहाने, देख ना ओ दीवाने
तुझपे फ़िदा हो जाऊँ मैं, दिल मेरा न ये माने
यही तो समझ नहीं पाया हूँ मैं
ऐसी भी क्या तेरी-मेरी अनबन है
छन-छन सुने जाये...

दे देंगे तेरी खातिर जाँ भी
सभी यही कहते हैं
नज़र सभी की और कहीं तो
कदम कहीं रहते हैं
ऐसा नहीं मैं आवारा, दिल नहीं मेरा बंजारा
इस कदर भी अकड़ ना, ना समझ बेचारा
इसे समझाना ज़रा मुश्किल है
देर से मानेगी पर मुमकिन है
छन-छन सुने जाये...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...