Movie/Album: फिर तेरी कहानी याद आयी (1993)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: क़तील शिफ़ई
Performed By: अल्का याग्निक, पंकज उधास
दिल देता है रो-रो दुहाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी पड़ेगी जुदाई
किसी से कोई प्यार ना करे
दिल देता है...
कोई समझे किसी को ना अपना
झूठा निकलेगा जीवन का सपना
गाँव-गाँव पुकारे शहनाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...
सेज पे बैठी रोए सजनिया
भा गई साजना को सौतनिया
हाय निकला बलम हरजाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...
प्यार ने कुछ तो पागल बनाया
और कुछ ज़िन्दगी ने (भी) सताया
खूब अपनी हुई जग-हँसाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: क़तील शिफ़ई
Performed By: अल्का याग्निक, पंकज उधास
दिल देता है रो-रो दुहाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी पड़ेगी जुदाई
किसी से कोई प्यार ना करे
दिल देता है...
कोई समझे किसी को ना अपना
झूठा निकलेगा जीवन का सपना
गाँव-गाँव पुकारे शहनाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...
सेज पे बैठी रोए सजनिया
भा गई साजना को सौतनिया
हाय निकला बलम हरजाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...
प्यार ने कुछ तो पागल बनाया
और कुछ ज़िन्दगी ने (भी) सताया
खूब अपनी हुई जग-हँसाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...