Movie/Album: जग्गा जासूस (2017)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, अमित मिश्रा
झटका ज़रा सा महसूस हुआ एक
लाइफ़ की गाड़ी ने कस के मारा ब्रेक
हो रहा है क्यूँ कंफ्यूज़ मेरे दिल
मशवरा मेरा तू आज़मा के देख
यही उमर है कर ले
गलती से मिस्टेक
यही उमर है...
चल मसल फुलाना, थोड़ी बाॅडी बनाना
तेरे चिकने गालों पे, स्टबल की फसल उगाना
चल बेटा शुरू हो जा
गुरू बगल उठा के, थोड़ा डियो लगाना
किसी बगल वाली को मर्दानी खुशबू सुंघाना
चल ऊपर के दो बटन ढीले कर के बताना
बालों वाला सीना दिखाना
बरसों तलक तू साइकल पे घूमा है
हाई-वे पे मोटरसाइकिल भगा के देख
स्पीड में तुझको अगर सर्दी लगे तो
सीट पे पीछे लड़की बिठा के देख
यही उमर है कर ले
गलती से मिस्टेक
यही उमर है...
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, अमित मिश्रा
झटका ज़रा सा महसूस हुआ एक
लाइफ़ की गाड़ी ने कस के मारा ब्रेक
हो रहा है क्यूँ कंफ्यूज़ मेरे दिल
मशवरा मेरा तू आज़मा के देख
यही उमर है कर ले
गलती से मिस्टेक
यही उमर है...
चल मसल फुलाना, थोड़ी बाॅडी बनाना
तेरे चिकने गालों पे, स्टबल की फसल उगाना
चल बेटा शुरू हो जा
गुरू बगल उठा के, थोड़ा डियो लगाना
किसी बगल वाली को मर्दानी खुशबू सुंघाना
चल ऊपर के दो बटन ढीले कर के बताना
बालों वाला सीना दिखाना
बरसों तलक तू साइकल पे घूमा है
हाई-वे पे मोटरसाइकिल भगा के देख
स्पीड में तुझको अगर सर्दी लगे तो
सीट पे पीछे लड़की बिठा के देख
यही उमर है कर ले
गलती से मिस्टेक
यही उमर है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...