Movie/Album: सनम तेरी कसम (2016)
Music By: हिमेश रेशम्मिया
Lyrics By: समीर
Performed By: अंकित तिवारी, पलक मुछाल
बेतहाशा दिल ने तुझको ही चाहा है
हर दुआ में मैंने तुझको ही माँगा है
तेरा जाना जैसे कोई बद्दुआ
दूर जाओगे जो तुम मर जायेंगे हम
सनम तेरी कसम, ओओओ
सनम तेरी कसम
तुम्हें देखते ही आँखें हो जाती नम
सनम तेरी कसम...
हुआ ये क्या हश्र मेरा
जुदा हुआ सबर मेरा
मैं तेरे बिन एक लम्हा क्यूँ कभी ना जीया
रात भर अश्कों ने तुझको पुकारा है
हर दुआ में मैंने...
नशा तेरा दिल को लगा
देना नहीं मुझको दग़ा
मैं तेरी आदत का मारा है क्या मेरी ख़ता
तेरे बिन नामुमकिन अपना गुज़ारा है
हर दुआ में मैंने...
Music By: हिमेश रेशम्मिया
Lyrics By: समीर
Performed By: अंकित तिवारी, पलक मुछाल
बेतहाशा दिल ने तुझको ही चाहा है
हर दुआ में मैंने तुझको ही माँगा है
तेरा जाना जैसे कोई बद्दुआ
दूर जाओगे जो तुम मर जायेंगे हम
सनम तेरी कसम, ओओओ
सनम तेरी कसम
तुम्हें देखते ही आँखें हो जाती नम
सनम तेरी कसम...
हुआ ये क्या हश्र मेरा
जुदा हुआ सबर मेरा
मैं तेरे बिन एक लम्हा क्यूँ कभी ना जीया
रात भर अश्कों ने तुझको पुकारा है
हर दुआ में मैंने...
नशा तेरा दिल को लगा
देना नहीं मुझको दग़ा
मैं तेरी आदत का मारा है क्या मेरी ख़ता
तेरे बिन नामुमकिन अपना गुज़ारा है
हर दुआ में मैंने...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...