तेरा चेहरा - Tera Chehra (Arijit Singh, Sanam Teri Kasam)

Movie/Album: सनम तेरी कसम (2016)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: अरिजीत सिंह

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
मेरे दीवानेपन को सब्र मिल जाये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
ज़िक्र तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना आँखों से भीगा-भीगा प्यार बह जाता है
मेरी तनहाईयों को नूर मिल जाये
तेरा चेहरा जब...

मैं रात-दिन ये दुआ करूँ
तेरे लिए मैं जीयूँ मरूँ
चारों पहर तुझे देखा करूँ
मेरा जहां ये तुझपे फ़ना करूँ
ज़िक्र तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना होठों पे तेरा एहसास रह जाता है
मेरे हर रास्ते को मंज़िल मिल जाये
तेरा चेहरा जब...

बैरन हवाएँ मुझे ना जाने
दे गई सदा क्यूँ अभी-अभी
है सरफरोशी ये आशिकी भी
जायेगी जां मेरी इसमें कभी
ज़िक्र तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना हर लम्हां तेरी दास्ताँ कह जाता है
मेरी हर इक तड़प को सुकून मिल जाये
तेरा चेहरा जब...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...