कोई मर जाये - Koi Mar Jaye (Asha Bhosle, Deewaar)

Movie/Album: दीवार (1975)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: आशा भोंसले

कोई मर जाए किसी पे
ये कहाँ देखा है
छोड़िए-छोड़िए हमने भी जहां देखा है
कोई मर जाए...

अर्ज़ है
के आप मरते हैं हम पर, बड़ी बात है
ये मुहब्बत मगर रात की बात है
रात ढल जाएगी, बात टल जाएगी
ये तबियत अजी, कल संभल जाएगी
इश्क़ करते हैं सभी, जान छिड़कते हैं सभी
ये मगर चंद ही घड़ियों का समां देखा है
हाँ छोड़िए-छोड़िए...

एक नयी शक्ल का तुमको अरमान है
आज इसपे है कल उसपे ईमान है
जब नई शक्ल देखी, मचल ही जाओगे
मौसमों की तरह बदल ही जाओगे
हमने पहले भी कई चाहने वाले देखे
हमने पहले भी ये सब खेल मियाँ देखा है
हाँ छोड़िए-छोड़िए...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...