Movie/Album: मोहिनी (1957)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले
दिल के करीब आ गए, देखा जो दूर से
डर है कि हो न जाये, मोहब्बत हुज़ूर से
दिल के करीब आ गए...
आते ही सामने ये, निगाहें लजा गयी
दिल में जो आरज़ुएँ थी, होठों पे आ गईं
हम मर मिटे जो आपने, देखा गुरुर से
डर है कि हो न जाये...
कहती है ये निगाहें, इतनी हुई खता
पहली नज़र में आपको, दिल हमने दे दिया
शरमा न जाएँ हम अजी, देखो न घूर के
डर है कि हो न जाये...
हँसने की ये अदाएँ, मोहब्बत की शोखियाँ
बेताब दिल पे गिर गईं, बेचैन बिजलियाँ
बदले न लीजिये जी, किसी बेकुसूर से
डर है कि हो न जाये...
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले
दिल के करीब आ गए, देखा जो दूर से
डर है कि हो न जाये, मोहब्बत हुज़ूर से
दिल के करीब आ गए...
आते ही सामने ये, निगाहें लजा गयी
दिल में जो आरज़ुएँ थी, होठों पे आ गईं
हम मर मिटे जो आपने, देखा गुरुर से
डर है कि हो न जाये...
कहती है ये निगाहें, इतनी हुई खता
पहली नज़र में आपको, दिल हमने दे दिया
शरमा न जाएँ हम अजी, देखो न घूर के
डर है कि हो न जाये...
हँसने की ये अदाएँ, मोहब्बत की शोखियाँ
बेताब दिल पे गिर गईं, बेचैन बिजलियाँ
बदले न लीजिये जी, किसी बेकुसूर से
डर है कि हो न जाये...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...