Movie/Album: एजेंट विनोद (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: शादाब फरीदी, अल्तमश फरीदी, नंदिनी श्रीकर
फेंकें नज़र के सिक्के उसने बिक गयी हूँ मैं
उसने जो छू लिया तो हाय, लगे की नयी हूँ मैं
यूँ तो प्रेमी पचहतर हमारे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का
खामखां ही तरसते बेचारे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का...
हो नईयो सोणेया तेरे बिन गुज़ारा...
दिल के दुकानदार हैं दूसरे भी
हम थोड़ा अच्छे हैं, वो हैं फ़रेबी
महँगा है दिल सबके बस का नहीं ये
बिकना है पर तेरी ख़ातिर मुझे भी
आज बाज़ार ही बिक गया रे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का...
सोचा तुम्हारा भी दिल हम खरीदें
क्या दाम है बोलो काटो रसीदें
फिर तुमसे करवा ले जैसा भी चाहें
नज़रें तुम्हारी मेरी हाज़िरी दे
पर तुम्हारी ही नज़रों से हारे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का...
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: शादाब फरीदी, अल्तमश फरीदी, नंदिनी श्रीकर
फेंकें नज़र के सिक्के उसने बिक गयी हूँ मैं
उसने जो छू लिया तो हाय, लगे की नयी हूँ मैं
यूँ तो प्रेमी पचहतर हमारे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का
खामखां ही तरसते बेचारे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का...
हो नईयो सोणेया तेरे बिन गुज़ारा...
दिल के दुकानदार हैं दूसरे भी
हम थोड़ा अच्छे हैं, वो हैं फ़रेबी
महँगा है दिल सबके बस का नहीं ये
बिकना है पर तेरी ख़ातिर मुझे भी
आज बाज़ार ही बिक गया रे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का...
सोचा तुम्हारा भी दिल हम खरीदें
क्या दाम है बोलो काटो रसीदें
फिर तुमसे करवा ले जैसा भी चाहें
नज़रें तुम्हारी मेरी हाज़िरी दे
पर तुम्हारी ही नज़रों से हारे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...