आयल डू द टॉकिंग टुनाइट - I'll Do The Talking Tonight (Neeraj Shridhar, Aditi Singh Sharma, Shefali Alvares, Agent Vinod)

Movie/Album: एजेंट विनोद (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: नीरज श्रीधर, अदिति सिंह शर्मा, शेफ़ाली अल्वर्स

आयल डू द टॉकिंग टुनाइट
दिल दियां गल्लां-शल्लां कर ले ज़रा
आयल डू द टॉकिंग टुनाइट
हंगामा हल्ला-गुल्ला कर ले ज़रा
जो होना होना होना था हो चुका है वो
गुज़रा वो पल है तेरा
है तेरे तेरे तेरे जो सामने अभी
बस यही पल है तेरा
स्टील द नाईट एंड होठों पे सजा ले बैठा क्यूँ तन्हाँ
फ़ील द वाईब एंड जश्न मना ले जी ले हर लम्हां
कश मार के उड़ा दे ज़िन्दगी के सारा ग़म
जी ले हक़ से भुला दे सारे रहमो करम

आयल डू द टॉकिंग टुनाइट
तू चीनी इश्क़ दी चख ले ज़रा
आयल डू द टॉकिंग टुनाइट
तू रूसी गोरियाँ नूँ तक ले ज़रा
जो खोया खोया खोया है तेरा कहीं दिल
तेरे दिल्लगी की है सज़ा
आ जाने जाने जाने दे खो गया है तो
ले ले हाले दिल का मज़ा
स्टील द नाईट एंड होठों पे सजा ले, बैठा क्यूँ तन्हाँ
फील द फाइट एंड जश्न मना ले, जी ले हर लम्हां
कश मार के उड़ा दे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...