दम दम दम मस्त है - Dum Dum Dum Mast hai (Benny Dayal, Himani Kapoor, Band Baja Baraat)

Movie/Album: बैंड बाजा बारात (2011)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेनी दयाल, हिमानी कपूर

दम दम दम मस्त है कैसी ये जस्त है
तेरी धुन में दिल है बंजारा
मुटियारा पे वारा घर जायदाद सब हारा
माने माने ना माने मन के
खामखां दीवाना है ये
दम दम दम मस्त है...
कहे चंदा मेरा यारा मैं तन्हा एक तारा
दम दम दम मस्त है...

इश्क़ तलातुम इश्क़ बवंडर
इश्क़ दी गलियों में गहरा समंदर
आवारा नाकारा तरे डूब डूब बेचारा
माने माने ना माने मन के
खामखां दीवाना है ये
दम दम दम मस्त है...

इश्क़ में कर के रब से यारी
दिल है भूला भाई दुनियादारी
जन्नत से भी प्यारा यारा दा चौक चौबारा
माने माने ना माने मन के
खामखां दीवाना है ये
दम दम दम मस्त है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...