जज़्बा - Jazba (Shilpa Rao, Ladies Vs Ricky Bahl)

Movie/Album: लेडीज़ वर्सेज रिकी बेहल (2011)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: शिल्पा राव

काँटे रहने दे गुलाब तोड़ ले
नींदों की टहनियों से ख़्वाब तोड़ ले
ख़्वाहिशों की है कहानियाँ बड़ी
चुन ले कहानियाँ किताब जोड़ ले
फ़ीकी है ज़िन्दगी तो यारा
पढ़ ले दिल का इशारा
सारा बदल दे नज़ारा
जगा ले तू जगा ले जज़्बा
जगा ले तू जगा ले जज़्बा...

क्या करें क्या नहीं
ख़ाली ख्यालों में पसीना क्या बहाना
बेहतरी है यही
कर के दिखने के तरीके आज़माना
जितने मुँह उतने ही बातों में तू न जाना
दिल की ही तू सुनना, दिल को अपनी सुनवाना
सपनों के पहियों को यारा, स्पीड लिमिट न गँवारा
खुली उड़ानों ने पुकारा
जगा ले तू जगा ले जज़्बा...

थपथपा तू ज़रा
लेज़ी इरादों की तू सुस्तियाँ छुड़ा ले
दबदबा है तेरा
राहों की मुश्किलों से कुश्तियाँ लड़ा ले
जो होगा सो होगा होने दे ना घबराना
तू अपनी कोशिश में कंजूसी न कर जाना
किस्मत की लहरों पे यारा ले के निकल तू शिकारा
चमकेगा तेरा भी सितारा
जगा ले तू जगा ले जज़्बा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...