हमने जफ़ा न सीखी - Humne Jafa Na Seekhi (Md.Rafi, Zindagi)

Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

हमने जफ़ा न सीखी, उनको वफ़ा न आई
पत्थर से दिल लगाया, और दिल पे चोट खाई
हम ने जफ़ा...

अपने ही दिल के हाथों, बरबाद हो गए हम
किससे करें शिकायत, अब किसकी दें दुहाई
हम ने जफ़ा...

दुनिया बनाने वाले, मैं तुझसे पूछता हूँ
क्या प्यार का जहां में, बदला है बेवफ़ाई
हम ने जफ़ा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...