प्यार की दुल्हन - Pyar Ki Dulhan (Lata Mangeshkar, Zindagi)

Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

प्यार की दुल्हन सदा सुहागन
कभी न विधवा होये
जीवन मरण से ऊपर रिश्ता
जनम जनम का होये
प्यार की दुल्हन...

ओ चैन मेरे दिल के, मेरे घर की रौशनी
तेरे तो माँ का दूध के है आखिरी घड़ी
पूछे अगर ज़माना तेरी माँ किधर गयी
कहना के मेरे बाबा से मिलने चली गयी

अब न माँ हूँ मैं किसी की, न बहु न बेटी
तेरी जोगन हूँ, तेरे पास चली आती हूँ
तेरी यादों को लिए साथ चली आती हूँ
तेरी यादों को लिए साथ चली आती हूँ
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...