Movie/Album: बिट्टू बॉस (2012)
Music By: राघव सचर
Lyrics By: कुमार
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल, शाहीद माल्या
कौण कैंदा ए
कि दुनिया विचों रब गया
मैनू नैणा विचों तेरे लब गया
कौण कैंदा ए...
मैं करूँ इबादत तेरी
तेरे दम तो बरकत मेरी
शामिल मैं हूँ तुझमें
और मुझमें शिरकत तेरी
रहनुमा मेहरबां
जाणे जाँ मेहरबां
कौण कैंदा ए...
तेरे ख़्वाब जो मिले तो आँखें अमीर हो गयीं
तेरे प्यार की दौलत ही मेरी जागीर हो गयी
मैं करूँ हिफाज़त तेरी, तू देख ले शिद्दत मेरी
चलने से पहले साँसें, लेती हैं इजाज़त तेरी
रहनुमा मेहरबां...
इश्के दी चरखे नु, दिल उत्ते रखी जावाँ
रू तेरे नाम वाली, हर वेले कत्ती जावाँ
जावाँ मैं सदके तेरे, तू देख ले सजदे मेरे
तुझे सौंप दिए है मैंने, ये अपने शाम सबेरे
रहनुमा मेहरबां...
Music By: राघव सचर
Lyrics By: कुमार
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल, शाहीद माल्या
कौण कैंदा ए
कि दुनिया विचों रब गया
मैनू नैणा विचों तेरे लब गया
कौण कैंदा ए...
मैं करूँ इबादत तेरी
तेरे दम तो बरकत मेरी
शामिल मैं हूँ तुझमें
और मुझमें शिरकत तेरी
रहनुमा मेहरबां
जाणे जाँ मेहरबां
कौण कैंदा ए...
तेरे ख़्वाब जो मिले तो आँखें अमीर हो गयीं
तेरे प्यार की दौलत ही मेरी जागीर हो गयी
मैं करूँ हिफाज़त तेरी, तू देख ले शिद्दत मेरी
चलने से पहले साँसें, लेती हैं इजाज़त तेरी
रहनुमा मेहरबां...
इश्के दी चरखे नु, दिल उत्ते रखी जावाँ
रू तेरे नाम वाली, हर वेले कत्ती जावाँ
जावाँ मैं सदके तेरे, तू देख ले सजदे मेरे
तुझे सौंप दिए है मैंने, ये अपने शाम सबेरे
रहनुमा मेहरबां...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...