कौन सी डोर - Kaun Si Dor (Shreya Ghoshal, Pt.Channulal, Aarakshan)

Movie/Album: आरक्षण (2011)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: श्रेया घोषाल, पंडित चन्नूलाल

साँस अलबेली, साँस अलबेली
साँस अलबेली, साँस अलबेली
साँस अलबेली, साँस अलबेली
कौन सी डोर खींचे
कौन सी काटे रे, काटे रे
साँस अलबेली...

मन जंगल में आँधी हलचल
पत्ते बिछड़न लागे रे
लहर लहर उत्पात नदी में
ह्रदय ज्वार सा जागे रे
जीवन शोर आये और जाये
शास्वत बस सन्नाटे रे
कौन सी डोर खींचे...

बड़े जतन से फसल लगाये
चुन चुन बीज रचाये
बाँध टकटकी की रखवारी
दबी अंकुर मुस्काये
भाग्य चिरईया बड़ी निठुर है
कौन जो उसको डाँटे रे
कौन सी डोर खींचे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...