खो जाने दे - Kho Jaane De (Clinton Cerejo, Aditi Singh Sharma, Vicky Donor)

Movie/Album: विक्की डोनर (2012)
Music By: अभिषेक-अक्षय
Lyrics By: जूही चतुर्वेदी
Performed By: क्लिंटन सेरेजो, अदिति सिंह शर्मा

बेवजह तो नहीं ये दिल बेक़रार है
तुम पसंद हो हमें ये इक़रार है
बेदिली थी कभी, बेदिली थी कभी
बेदिली थी कभी, अब सुकूँ बेहिसाब है
खो जाने जाने दे, खो जाने दे
होश जाने दे हाँ, है वक़्त प्यार का तुमसे
खो जाने जाने दे, खो जाने दे...

मौसम तो नहीं ये फिर क्यूँ बहार है
तुमपे निसार हम बाकी बेकार है
बेरंग शाम थी, बेरंग शाम थी
बेरंग शाम थी, जश्न अब बेशुमार है
खो जाने जाने दे, खो जाने दे...

ख़्वाब है कि असली ये ऐसी नज़दीकियाँ
जल्दबाज़ धड़कनें करती अब हैरानियाँ
तुम मिलो तो सही, तुम मिलो तो सही
तुम मिलो तो सही, फिर कहें क्या हाल है
खो जाने जाने दे, खो जाने दे
खो जाने जाने दे, खो जाने दे
होश जाने दे, हाँ होश जाने दे
वक़्त प्यार का तुमसे
खो जाने जाने दे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...