माहे जाँ - Mahe Jaan (Harshit Saxena, Hate Story)

Movie/Album: हेट स्टोरी (2012)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By: कुमार
Performed By: हर्षित सक्सेना

दिल ये बेज़ुबाँ
कहता पास आ मेरी जाँ
मुझको ओढ़ ले तू ख़ुद पे तू ज़रा
मेरे होश में तू दुनिया भूल जा
चेहरा तेरा दिल में माहे जाँ
तू अब्र बन बरस जा माहे जाँ
दिल ये बेज़ुबाँ...

नींदें आज कर दे आँखों से जुदा
यूँ ही धड़कनों से रहने दे बँधा
तेरा ही जुनूँ है जाने ऐसा क्यूँ है
जिसको ढूँढता हूँ, तुझमें वो सुकूँ है
चेहरा तेरा दिल में माहे जाँ
तू अब्र बन बरस जा माहे जाँ

तेरा नर्म साया मुझको जो मिला
रातें मखमली दिन रेशम हो गया
प्यासी ख़्वाहिशों को दरिया एक मिला है
दोनों के लबों पे आ के थम गया है
चेहरा तेरा दिल में माहे जाँ
तू अब्र बन बरस जा माहे जाँ
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...